गोरखपुर, फरवरी 8 -- गोरखपुर। झांसी में 26 फरवरी से 3 मार्च तक प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसके लिए जिला स्तरीय ट्रायल 10 फरवरी को अपराह्न 3 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। मंडलीय टीम के चयन के लिए ट्रायल 11 को पूर्वाह्न 10 बजे से होगा। आरएसओ आले हैदर ने बताया कि मंडलीय ट्रायल में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के जिला स्तरीय ट्रायल में सफल खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...