महाराजगंज, अगस्त 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आजमगढ़ में तीन सितम्बर से शुरू होने वाले प्रदेशीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग महराजगंज के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार भारती का चयन हुआ है। जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने बताया कि गोरखपुर में 25 अगस्त को क्रिकेट खेल में मंडलीय ट्रायल हुआ था। मंडलीय ट्रायल में अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार भारती ने बेहतर प्रदर्शन किया था। चयनित अधिशासी अभियंता अब प्रदेशीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में पहुंच कर प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...