अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी में 13 और 14 नवम्बर को होने वाली प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने वाली अयोध्या बालक/बालिका की एथलेटिक्स टीम का चयन बुधवार को किया गया। डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर अयोध्या में आयोजित चयन ट्रायल में विभिन्न खेलों के लिए बालक/बालिका की एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ी चयनित किये गए। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि बालक वर्ग में सत्यम चौधरी 100 मी., विकास सिंह 200/400 मी., अनमोल 400 मी., आदर्श सिंह 600 मी., आयुष यादव 3000 मी., अनंत श्रीघर दिवेदी 400 मी. हर्डल, शनि 2000 मी. स्टिपल, विकास कुमार ऊंची कूद, शमशाद लंबी कूद, श्रेयांक पाल त्रिकूद, अंकित 1500 मी. सभी अयोध्या जनपद, सागर शॉटपुट बारा...