आगरा, जून 15 -- 39वीं यूपी स्टेट सबजूनियर और 54वीं यूपी स्टेट जूनियर तैराकी प्रतियोगिता लखनऊ में 28 से 30 जून तक होगी। जिला तैराकी संघ के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा की बालक-बालिका टीम का चयन ट्रायल 18 जून को दोपहर दो बजे से एकलव्य स्टेडियम के स्विमिंग पूल में होगा। संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि जूनियर ग्रुप-1 बालक/बालिका में वहीं तैराक प्रतिभाग कर सकते हैं जिनका जन्म 2008, 2009, 2010 हुआ हो। जूनियर ग्रुप-2 के ट्रायल में 2011, 2012 में जन्मे तैराक शामिल हो सकते हैं। सबजूनियर ग्रुप-3 में प्रतिभाग के इच्छुक तैराकों का जन्म 2013, 2014 होना चाहिए। तैराक आधार कार्ड की छायाप्रति, स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन नंबर अवश्य साथ लाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...