गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में अंतर यूनिवर्सिटी राज्य स्तरीय शॉटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले से समीर सैफी ने स्वर्ण पदत जीतकर नाम रोशन किया। समीर के पिता मेहरानुद्दीन सैफी ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें समीर ने 12.31 मीटर की दूरी के शॉट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि समीर इससे पहले भी मेरठ में हुई एकेटीयू जोनल फेस्ट में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...