गाजीपुर, सितम्बर 17 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गांव के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का पांचवां दिन कई रोमांचक मुकाबला हुआ। रविवार को विभिन्न मंडलों की टीमों के बीच अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-14 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आजमगढ़ की टीम के न आने के कारण गोरखपुर की टीम को वॉकओवर मिल गया और वह सीधे फाइनल में पहुंच गई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 3-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। बालक अंडर-17 के क्वार्टर फाइनल में बरेली और गोरखपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। मैच के 15वें मिनट में बरेली के अभिषेक ने पहला गोल दागा। इसके बाद आर्यन (25वां मिनट) औ...