आगरा, अक्टूबर 3 -- प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता (प्रथम चरण) का शनिवार को उद्घाटन होगा। एकलव्य स्टेडियम में होने वाली चार दिवसीय प्रथम चरण की प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 मंडलों के अंडर-17 (बालक एवं बालिका) तथा अंडर-14 (बालिका) वर्ग तथा एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लगभग 650 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार सुबह 10:30 बजे मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह करेंगे। सात अक्तूबर को प्रतियोगिता का समापन अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार करेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश चंद अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। शुक्रवार को मुकेश चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई व्यवस्था समितियों की बैठक में आरएसओ संजय शर्मा, डीआईओएस-2 विश्व प्रताप सिंह, डॉ. अन...