आगरा, नवम्बर 8 -- प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी मलखंब प्रतियोगिता 11 नवंबर से झांसी में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली आगरा मंडल की टीम की शनिवार को घोषणा हुई। बालक वर्ग अंडर-14 में देव, शिवा, हर्षित चौहान, भव्य सोनी, अंडर-17 में ललित, अमन, कार्तिक कुशवाहा, सुरजीत, अंडर-19 में शिवम, विनय कुशवाहा, आशीष तोमर एवं बालिका अंडर-14 में पारखी, शिखा, भानुप्रिया, कृष्णा, अंडर-17 में शिवानी, तहजीब, सोरशी गौतम, इशाका, अंडर-19 में सोनाक्षी, एलिश, अंशु, वैष्णवी रावत का चयन हुआ है। टीम कोच उपमा सिंह, अभिषेक कुमार को टीम मैनेजर शादाब तबस्सुम, दिग्विजय सिंह को बनाया गया है। टीम को बालकृष्ण कटारा, यादवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, अनिल वशिष्ठ, एसपी सिंह, रीनेश मित्तल, राजेश गुप्ता, पंकज शर्मा ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...