अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर अंडर 15 बालक-बालिका तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता महारानी अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई गई। जिसमें प्रदेशभर की टीमों ने हिस्सा लिया। तीन दिन चली प्रतियोगिता में मेरठ और वाराणसी की टीम अव्वल रही। क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 17 मंडल और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, गोरखपुर की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालक 130 एवं बालिका 116 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत सिंघल महापौर अलीगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, एवं विनीत गौतम प्रबंधक विनीत इंटर कॉलेज को श्री राम मिलन क्रीड़ा अधिकारी एवं द्वारा बुके एवं पटका देकर स्वागत एवं सम्मान किया। बाल...