अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या। डॉ.भीमराव आंबेडकर अन्तरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में चल रही जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता के तहत बुधवार को दूसरे दिन बालक एवं बालिका एकल और युगल मुकाबले हुए। गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि बालिका एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में① आंचल वाराणसी ने प्रगति महारानपुर) को 15-8 और 18-7 से हराया। रिद्धिमा गोरखपुर ने तन्नु पाल अयोध्या को 15-7, 15-13 से हराया। याना गुप्ता वाराणसी ने उज्जवला पाल अयोध्या को 15-7 व 15-5 से पराजित किया। श्रेया पाल अयोध्या ने आदिति पाल वाराणसी को 15-8 व 15-12 से हराया। बालिका युगल के क्वार्टर फाइनल में निष्ठा व श्रेया, रिद्धिमा व शगुन, शनीमा व सोनम औद अदिती कुमारी व याना गुप्ता ने विजय हासिल की। बालक ए...