सहारनपुर, सितम्बर 26 -- महानगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को 69वीं चार दिवसीय प्रदेशीय बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में 14 मंडलों की टीम से 561 प्रतिभागी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के संयोजक एसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतपाल एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संतोष ने संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा एसके सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक, डीआईओएस द्वितीय हर्षदेव स्वामी आदि अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जनपद क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस ...