सहारनपुर, नवम्बर 2 -- सहारनपुर। राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहारनपुर मंडल को 13-4 से एकतरफा मात दी। सहारनपुर मंडल की टीम पूरे मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में किया जा रहा है। खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। रितु पाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 5 गोल दागे। उनके बाद शिवानी वर्मा ने 4 गोल और प्रिया ने 3 गोल कर टीम की जीत को और मजबूत कर दिया। सहारनपुर मंडल की टीम पूरे म...