मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लखनऊ में केडी सिंह बाबू में स्टेडियम के तरणताल में बुधवार को संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल के जांबाज तैराकों ने अपने तैराकी कौशल के बल पर उपविजेता का खिताब पाने में सफल रहे। अंडर-19 बालक/ बालिका, अंडर-14 बालक एवं बालिका में उपविजेता रहे। खिलाड़ियों ने कुल 43 मेडल विंध्याचल मंडल के नाम किया है। जिनमें 16 गोल्ड, 16 सिल्वर और 11 ब्रांच मेडल शामिल हैं। इससे पहले विंध्याचल मंडल के बालक सीनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में जयराज श्रीवास्तव गोल्ड मेडल, 1500 मीटर फ्री स्टाइल में विश्वनाथ आनंद, 400 मीटर फ्री स्टाइल एवं रिले में विराट निषाद ने प्रथम स्थान, वहीं सब जूनियर बालक में आयुष पांचाल 400 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल, 200 मीटर फ्री स्टाइल एवं 100 मीटर बेस्ट स...