सहारनपुर, सितम्बर 29 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को कुछ बाहरी खिलाड़ियों ने जानबूझकर मैच हराने का आरोप लगाकर हंगामा किया। अंडर-17 वर्ग के मुरादाबाद मंडल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मनमीत सिंह ने आरोप लगाया कि शनिवार शाम हुए मुकाबले में उन्हें जानबूझकर हराया गया और मेडल भी विपक्षी खिलाड़ी को दे दिया गया। मनमीत की मां सिमरन कौर ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि उनके बेटे को जानबूझकर डिसक्वालिफाई किया गया। जब उन्होंने विरोध किया तो प्रतियोगिता से बाहर निकालने की धमकी दी गई। सिमरन ने कहा कि अब वे दोबारा यहां खेलने नहीं आएंगे। इसी तरह अंडर-19 वर्ग की लखनऊ की खिलाड़ी सोनाली ने भी आरोप लगाया कि रविवार को हुए मुकाबले में मेरठ की खिलाड़ी को जानबूझकर विजे...