मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 7 से 10 अक्तूबर तक हुए 69 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कराते प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल के छात्र-छात्राओं की टीम ने एक-एक कर 15 मेडल अपने मंडल के खाते में डालकर पूरे प्रदेश में मंडल के जीत का डंका बजाया है। पदकों में 4 गोल्ड, 3सिल्वर व 8ब्रांज मेडल शामिल हैं। अंडर-14 बालक वर्ग के 30 किग्रा भार वर्ग में कन्या पूर्व मावि श्रीपट्टी की शिवम सरोज ने ब्रांज, 55 किग्रा भार वर्ग में मिश्री लाल इंका मवैया के आयुष पाल सिल्वर मेडल, 60 किग्रा भार वर्ग में आदर्श इंका लखनपुर के उत्कर्ष सरोज सिल्वर मेडल, अंडर-14 बालिका वर्ग के 35 किग्रा में एमपीएमबी की आंचल गोल्ड मेडल,अंडर-17 बालक वर्ग के 74 किग्रा भार वर्ग में अदर्श इंका लखनपुर आर्यन मिश्रा गोल्ड, 50 किग्रा में जीएचएस भुइ...