गाजीपुर, नवम्बर 3 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज में आयोजित पांच दिवसीय 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन जनपद की एक और स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक हासिल हुआ, जिसे मिलाकर गाजीपुर के प्रतिभागियों ने कुल 09 पदक जीता। इसमें 03 स्वर्ण, 02 रजत और 04 कांस्य पदक शामिल हैं। टीम मैनेजर नेसार अहमद फैज तथा टीम कोच रुद्रपाल यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि वाराणसी मण्डल का प्रतिनिधित्व करते हुए गाजीपुर की खुशबू यादव के कदमों से एक और गोल्ड मेडल निकला। उसने शानदार प्रदर्शन कर बालिका वर्ग के 3000 मीटर वाक में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। 800 मीटर दौड़ की गोल्ड मेडलिस्ट नन्दनी राजभर को 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में गाजीपुर के अथलीटों ने कुल मिलाकर तीन...