गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर। प्रयागराज में 18 व 19 मई को आयोजित 23वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का आयोजन होना है। इसमें बालक-बालिका वर्ग में प्रतिभाग के लिए 11 मई को क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में सुबह 9 बजे से चयन ट्रायल होगा। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एनडी सिंह सोलंकी ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की जन्मतिथि वर्ष 2006 से 2009 के बीच होगी, वहीं ट्रायल के लिए अर्ह होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...