गोरखपुर, मई 15 -- गोरखपुर। लखनऊ में 14 व 15 मई को प्रदेश स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के रवि यादव ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। जिलाध्यक्ष लाल देव यादव व सचिव आदित्य जायसवाल ने बताया कि इस उपलब्धि से अब जनपद के खिलाड़ियों को आर्म रेसलिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। विजय प्रजापति, घनश्याम यादव, कौशल सिमर, नवरिता, चन्दा, सुष्मिता, दीपक गुप्ता, बालकेश चौरसिया आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...