गोरखपुर, जनवरी 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खेल विभाग की ओर से वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर हॉकी बालिका अंडर-19 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीन से आठ फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों के साथ ही गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज और लखनऊ छात्रावास की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। जानकारी देते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बताया कि सभी मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। पहले दिन तीन फरवरी को दोपहर 12 बजे स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। खेल विभाग ने सभी टीमों के ठहरने की व्यवस्था क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...