सहारनपुर, सितम्बर 11 -- डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को सीनियर पुरुष कबड्डी मंडल स्तरीय ट्रायल का आयोजन हुआ। यह ट्रायल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जो 15 से 17 सितंबर तक सहारनपुर में आयोजित होगी। ट्रायल की निगरानी क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने की, जबकि चयन कार्य कबड्डी संघ के चेयरमैन ईश्वर पाल सिंह और संरक्षक सुनील कुमार द्वारा संपन्न कराया गया। चयनित खिलाड़ियों में सहारनपुर से तुषार, सन्नी, अभय, अजय राणा, शामली से विभोर दत्त, वंश मलिक, अक्षित मलिक, युगल चौधरी, अभिनव जावला, यश तोमर और मुजफ्फरनगर से कुणाल, कार्तिक बालियान, निशांत रघुवंशी, अर्णव बालियान शामिल हैं। आरक्षित खिलाड़ियों में हिमांशु मलिक व रक्षित का चयन हुआ। वहीं सब-जूनियर बास्क...