कानपुर, सितम्बर 13 -- कानपुर। 29वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप 14 से 17 सितंबर के बीच आयोजित की जा रही है। मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में होने वाली इस चैम्पियनशिप में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह जानकारी शनिवार को स्कूल परिसर में हुई बैठक में कानपुर देहात बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्लास वाही ने दी। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप सीएचएस गुरुकुलम स्कूल और कानपुर देहात बास्केटबाल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है। चार दिवसीय इस चैम्पियनशिप में प्रदेश की कुल 13 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, बुलंदशहर, बीएलडब्ल्यू, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद और मेजबान कानपुर देहात की टीमें शामिल हैं। उद्घाटन 14 सितंबर को शाम 6 बजे ...