गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- उपलब्धि - प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 12 से 15 फरवरी तक सहारनपुर में आयोजित हुई - प्रतियोगिता में चार लड़कियों ने दो ब्रॉन्ज,दो सिल्वर मेडल जीता गाजियाबाद, संवाददाता। सहारनपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले की चार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक झटके हैं। इनमें दो सिल्वर और दो कांस्य पदक शामिल हैं। इस उपलब्धि से इनके साथ अभ्यास करने वाले अन्य बॉक्सिंग खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। सहारनपुर में 12 से 15 फरवरी तक सब जूनियर वर्ग की लड़कियों की प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के कई मंडलों की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच राजन ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले की चार...