मऊ, अक्टूबर 1 -- पहसा। विगत 27 सितम्बर कोआजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर में हुई मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रतनपुरा शिक्षा क्षेत्र के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरमीडिएट कालेज हलधरपुर की दो छात्राएं क्रमश: खुशी भारती और खुशबू भारती ने विद्यालय का परचम लहराया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित बालिकाओं ने सिर्फ कालेज का ही नहीं बल्कि जनपद का गौरव बढ़ाया है। चयनित छात्राएं रतनपुरा प्रखंड के साहुपुर ग्राम पंचायत की निवासिनी हैं और दोनों सगी बहने हैं। बच्चियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमुख शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह तथा कालेज के शिक्षकों ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है। बधाई देने वालों में माधवेंद्र बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह, नरसिंह सिंह, अनिल कुमार, बलराम सिंह, रवि शंकर उपाध्याय, ...