लखनऊ, अक्टूबर 9 -- दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश ने मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए प्रदेशव्यापी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देश पर यह अभियान 17 अक्तूबर तक चलेगा। अभियान के शुरुआती दो दिनों (8 और 9 अक्तूबर) की कार्रवाई में एफएसडीए ने बड़े पैमाने पर मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थों को बाजार तक पहुंचने से रोका है। टीमों का विशेष ध्यान खोया, पनीर, दूध से बनी मिठाइयों, खाद्य तेल, घी, नमकीन और रंगीन मीठे खिलौनों जैसे संवेदनशील खाद्य पदार्थों पर है। टीमों ने प्रदेश भर में कुल 552 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और 275 स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान, 164.4 कुंतल (लगभग Rs.28.65 लाख मूल्य) की संदिग्ध खाद्य सामग्री जब्त की ...