लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 अक्तूबर को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के पास धारना प्रदर्शन करेगा। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेशभर के निकाय कर्मचारी शामिल होंगे। इसके बाद भी मांगें न मानी गईं तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगा। महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निकाय कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ कई सालों से संघर्षरत है। नगर विकास मंत्री से लेकर प्रमुख सचिव तक से मांगों पर वार्ता हुई और हर बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। महासंघ को मजबूरी में आंदोलन का फैसला करना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...