फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद। जिले के लोगों को फिलहाल प्रदूषण से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। पिछले तीन दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 250 के आसपास बना हुआ है, जो प्रदूषण की खराब श्रेणी में आता है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 दर्ज किया गया। दूषित हवा के कारण लोगों को गले में खराश और सांस लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। ऐसे में शहरवासियों ने नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दावा को खोखला करार दिया। स्मार्ट सिटी में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई थी। हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण कम हो जाता था और हवा की गति धीमी होने से इसका स्तर बढ़ने लगता है। पिछले दो दिनों से हवा की गति थोड़ी तेजी आई है।, जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ी गिरावट आई है...