बरेली, दिसम्बर 10 -- मीरगंज। रामगंगा में प्रदूषित पानी प्रवाहित होने से बड़ी संख्या में मछिलयां मर गईं। नदी में उतरा रही मछलियों को लोग पकड़ कर गाड़ियों में भरकर ले गए। इन मछलियों को शहर और कस्बा की बाजारों में खपा दिया। रामगंगा में रामपुर की ओर से चार दिन पूर्व प्रदूषित पानी अचानक आ गया। प्रदूषित पानी से नदी में हजारों मछलियां मर गईं। मरी मछलियों को पानी में उतराता देखकर नदी किनारे के गांवों के लोगों में मछलियां निकालने की होड़ मच गई। मछुआरों ने उतरा रही मछलिया जाल लगाकर एकत्र कर ली। लोग नदी से निकाली मछलियों को गाड़ियों में भरकर ले गए। इन्हें शहर और कस्बों की बाजारों में खपा दिया। गोरा लोकनाथपुर के प्रमोद शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले अचानक रामगंगा में काला पानी आ गया। पानी में झाग भी थे। जिससे नदी में बड़ी संख्या में मछलियां मर गईं। प...