कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर। उस्मानपुर के वार्ड केशवनगर, तुलसी विहार, साकेतनगर इलाकों में प्रदूषित जलापूर्ति को लेकर जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। शिकायतकर्ताओं को साथ लेकर लीकेज और उन प्वाइंटों को देखा, जिन स्थानों से वाटर लाइन की सप्लाई सीवर लाइन से मिलकर होती थी। जीएम ने वाटर लाइन सही कराने का काम भी शुरू करा दिया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस समस्या को नौ जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस बात को जीएम जलकल ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू करा दी। इलाके के मनीष त्रिपाठी, गोविंद पांडेय, राकेश मिश्र ने शिकायत की थी। समस्या समाधान का काम शुरू होते ही सभी ने थैंक्यू हिन्दुस्तान कहा। मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महीनों से इलाके के जेई और एक्सईएन इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे थे। जीएम जलकल ...