नई दिल्ली, जनवरी 16 -- 400 से अधिक एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी के लोगों को मौसम में बदलाव के बाद भी प्रदूषण के स्तर में फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को जहां प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया वहीं 4 जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक दर्ज किया गया यह गंभीर श्रेणी में आता है। सबसे अधिक एक्यूआई पूसा में 411 दर्ज किया गया। डीपीसीसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 प्रदूषण मापक केंद्रों में से 39 केंद्रों पर औसत आंकड़ा 354 अंक दर्ज की गई। दिल्ली के लोग पिछले साल अक्तूबर महीने से ही खराब हवा में सांस ले रहे हैं। इस बीच एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 200 से नीचे आया हो। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का औसत व...