नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में कई स्थानों पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने नई पहल की है। इसके तहत निगम प्रदूषण हॉटस्पॉट पर एक्यूआई मशीनों से निगरानी कर रहा है। इसमें दिन में तीन से पांच बार प्रदूषण के स्तर की निगरानी होती है। इसके तहत हर दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का औसत निकाला जा रहा है। इस प्रक्रिया को पश्चिम जोन में उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री ने शुरू किया है। उपायुक्त ने बताया कि पश्चिम जोन में पंजाबी बाग के पास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर, पंजाबी बाग क्षेत्र और अन्य कुछ प्रमुख स्थान प्रदूषण हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं। यहां पर निगम के कई कर्मचारियों को और पानी के छिड़काव की मशीनों को तैनात किया है। कर्मचारियों को हैंड हेल्ड एक्यूआई निगरानी मशीनें सौंपी गई हैं। इससे हर दिन प्रदूषण को घट...