दुमका, जुलाई 9 -- दुमका, प्रतिनिधि।जिला खनन विभाग दुमका में मंगलवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय के धनबाद जोन के निदेशक के. माधव राव की अध्यक्षता में खान सुरक्षा व स्वास्थ्य पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डीजीएमएस के उप निदेशक मिथिलेश कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर गौरव सिंह एवं बह्मदेव यादव अन्य मौजूद थे। सेमिनार में निदेशक के. माधव राव ने खान सुरक्षा के साथ खनन क्षेत्र में प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाव व स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश देते हुए इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिए। इसके उपरांत अधिकारियों ने खनन क्षेत्र का भ्रमण का वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने लीजधारियों को खदान की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए इस दिशा में गंभीर कदम उठाने को कहा। सेमिना...