वाराणसी, दिसम्बर 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर में पिछले 15 दिनों से बढ़े प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। हालात यह हैं कि अस्पतालों में सांस और एलर्जी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। चेस्ट फिजिशियन के पास सबसे ज्यादा एलर्जी, अस्थमा और सीओपीडी से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। कई पुराने मरीजों की दवाओं की डोज बढ़ानी पड़ रही है, जबकि कमजोर फेफड़े वाले बुजुर्गों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत भी पड़ रही है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के चेस्ट एंड टीबी विभाग में प्रतिदिन करीब 350 मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि 15 दिन पहले तक यह संख्या करीब 250 थी। इस समय फॉलोअप मरीजों की संख्या में अधिक इजाफा हुआ है। मरीजों को सांस लेने में दिक्कत, चलने पर सांस फूलना और सीने में जकड़न जैसी समस्याएं हो रही हैं। वहीं मं...