बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। कड़ाके की ठंड के साथ अब प्रदूषण भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। बुधवार को जिले में वायु गुणवत्ता और खराब हो गई, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 275 दर्ज किया गया। जो खराब श्रेणी में आता है। ठंड-घने कोहरे और हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में जमा हो रहे हैं। इसका सीधा असर आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सुबह और शाम के समय हालात ज्यादा खराब रहे, जब धुंध के साथ प्रदूषण की परत छाई रही। सड़कों पर निकलने वाले लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होती नजर आई। विशेषज्ञों के मुताबिक इस स्तर का प्रदूषण लंबे समय तक बना रहने पर अधिकांश लोगों को सांस ल...