बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- प्रदूषण बढ़ने के कारण जनपद की हवा खराब स्थिति में चल रही है। हवा में जहरीले कण घुलने के कारण लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स ओरेंज जोन में चल रहा है। सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही। दिन बढ़ने के साथ ही धुंध साफ हो गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 पर दर्ज किया गया। हालांकि पिछले दो दिनों के मुकाबले एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन हवा में जहरीले कण बरकरार रहे। पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। खेतों में पराली और कूड़ा जलाने के कारण प्रदूषण में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक सेटेलाइट से जनपद में चार मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी किसानों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं वाहनों के धुआं के चलते भी प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। सां...