नोएडा, मई 30 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में तेज हवा से जहां वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है तो वहीं भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 142 और ग्रेनो में 118 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। शुक्रवार को सुबह के समय तेज धूप रही, हालांकि दोपहर के समय एक बार आसमान में बादल छाए और तेज हवा चलनी शुरू हो गई, लेकिन कुछ समय बाद ही मौसम ने फिर करवट ली और तेज धूप ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली, जिससे शहर का वायु प्रदूषण छंट गया। वहीं, अधिकतम तापमान 38 जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी के कारण दोपहर के समय सेक्टर 18, ग्रेटर नोएडा का जगत फार्म और अल्फा कमर्शियल बेल्ट जैसे व्यस्त बाजार भी...