हापुड़, अक्टूबर 22 -- हापुड़। दीपावली पर बढ़े प्रदूषण ने सांस रोगियों की परेशानी बढ़ा दी। प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में इंफेक्शन तक हो गया। मंगलवार को जिलेभर के अस्पतालों के खुलने पर ओपीडी में उपचार कराने के लिए अनेक मरीज पहुंचे। सभी मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। दीपावली पर प्रदूषण बढ़ गया। जिस कारण जिलेभर में सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई। वहीं, प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन एवं इंफेक्शन तक हो गया। मंगलवार को गढ़ रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चली ओपीडी में 210 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें सांस संबंधित परेशानी लेकर 30 मरीज पहुंचे। सभी को उपचार मिला। इसी तरह आंखों में जलन एवं इंफेक्शन संबंधित परेशानी लेकर भी कई मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी मरीजों का इलाज हुआ। इसी तरह, जिल...