नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- प्रदूषण से बेजुबानों की उखड़ रही सांस, उंची उड़ान के हुए मोहताज --प्रदूषण की चादर छाने से दूर तक नहीं देख पा रहे पक्षी, भोजन तलाशने में आ रही परेशानी --प्रदूषण से कोराइजा नामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं पक्षी --प्रदूषण के दीर्घकालिक असर से पक्षियों की प्रजनन क्षमता पर असर पड़ सकता है : विशेषज्ञ आशीष सिंह नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता वायु प्रदूषण इंसानों की ही नहीं बल्कि बेजुबानों की भी जिंदगी लील रहा है। प्रदूषण से पशु-पक्षी गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं। प्रदूषित हवा से बेजुबानों की सांसें उखड़ रही हैं। हवा में मौजूद जहरीली गैसों की वजह से पक्षियों का श्वसन तंत्र (क्रोनिक रेस्पिरेटरी डिजीज) प्रभावित हो रहा है। इससे उन्मुक्त गगन में परवाज भरने वाले पक्षियों की ऊंची उड़ान क्षमता में कमी आ रही है। यही नहीं, आ...