सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर वन प्रभाग के सीतापुर रेंज अन्तर्गत सेवा पर्व के अवसर पर खैराबाद ब्लॉक के ग्राम भगवतीपुर में नगर उप वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शोभाकार पौधों का रोपण कर किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने आमजन को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए पौधरोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग नवीन खंडेलवाल ने बताया कि सीतापुर वन प्रभाग के सीतापुर रेंज अन्तर्गत खैराबाद के ग्राम भगवतीपुर में नगर उप वन बनाया जा रहा है। इसमें नगर पालिका चिल्ड्रें...