बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों की सांसे फूल रही हैं। पिछले एक महीने से प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। एक दिन गिरावट के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बना हुआ है। मंगलवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 306 पर दर्ज किया गया। प्रदूषण का स्तर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। प्रदूषण के चलते राहगीर और वाहन चालक परेशान रहे। जनपद के प्रदूषण में सुधार नहीं हो रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में होने के कारण लोग चैन की सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। सांस के मरीजों के साथ स्वस्थ लोगों का स्वास्थ भी प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते धूल उड़ रही है। इसके साथ ही वाहनों के धुआं से कार्बन मोनोक्साइड के कण हवा को जहरीला कर रहे हैं। जिससे लोगों को सांस लेने मे...