नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर रविवार को इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण से परेशान दिल्लीवालों का इंडिया गेट पर प्रदर्शन करना दिल्ली सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण कम करने के लिए काम करने की बजाय एक्यूआई के डाटा में ही हेराफेरी कर रही है। इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वाले कोई आम लोग नहीं हैं, बल्कि आईटी प्रोफेशनल्स, सीए और बिजनेसमैन है। साफ हवा की मांग रहे पढ़े लिखे लोग दिल्ली पुलिस से डंडे खा रहे हैं। यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ये लोग इसलिए सड़कों पर उतरे हैं क्योंकि सरक...