बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। बढ़ते प्रदूषण और लगातार उड़ती धूल को लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन पहले जनपद का एक्यूआई लेवल 270 पर पहुंचा तो सरकार की ओर से नगर पालिका को प्रदूषण से निजात दिलाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसके तहत नगर पालिका की ओर से छिड़काव कराना शुरू कर दिया है, हालांकि छिड़काव नाकाफी साबित हो रहा है और धूल से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताते चलें कि 11 अक्तूबर को जिले में एक्यूआई का स्तर 270 पर पहुंच गया था। जिसके चलते प्रदूषण के मामले में जिला देश में तीसरे स्थान पर था। प्रदूषण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शासन से भी इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शासन के निर्देश पर मंगलवार से नगर पालिका अधिकारियों ने शहर के अधिक प्रदूषण वाले क्षेत्रों में छिड़काव शुरू क...