लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बढ़ते प्रदूषण का स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है। प्रदूषण से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पौधों पर आधारित वैज्ञानिक शोध की जरूरत है। उक्त बातें रविवार को पौधे और पर्यावरणीय प्रदूषण पर 7वीं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि सीएसआईआर-आईआईटीआर के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने कहीं। सीएसआईआर परिसर में आयोजित सम्मेलन का विषय 'पर्यावरण के लिए जीवनशैली, हरित विकास और सतत भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए पौधे और पारिस्थितिकी तंत्र' रहा। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों में एनईएचयू शिलांग के प्रो. एसके बारिक रहे। इस मौके पर एब्स्ट्रैक्ट बुक और सोविनियर का भी विमोचन किया गया। निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने टैप करें, नेतृत्व करें और विकास शुरू करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हमने लं...