नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता प्रदूषण की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रभावी रूप से तात्कालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक उपाय कर रही है। इनमें धूल नियंत्रण के उपाय, सार्वजनिक परिवहन में बढ़ोतरी, मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाना एवं अन्य उपाय शामिल हैं। सरकार द्वारा निगरानी, प्रवर्तन, सार्वजनिक परिवहन, धूल नियंत्रण, खुले में अलाव की रोकथाम और औद्योगिक प्रदूषण पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जमीनी स्तर पर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। धूल नियंत्रण, खुले में आग जलाने, औद्योगिक प्रदूषण और वाहन प्रदूषण पर हजारों टीमें दिन-रात कार्य कर रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वा...