गया, अप्रैल 11 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज (एसईबीईएस) के अंतर्गत संचालित पर्यावरण विज्ञान विभाग ने 'वायु प्रदूषण के वैदिक समाधान' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम में नव नालंदा महाविहार, नालंदा के संस्कृत विभाग के प्रो. विजय कुमार कर्ण ने अतिथि व्याख्यान दिया। सत्र की शुरुआत पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रधान पार्थ सारथी ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया। प्रो. विजय कुमार कर्ण ने भारतीय सनातन दर्शन में ध्वनि को पदार्थ का एक रूप माना जाता अथर्ववेद के श्लोक माता भूमिः पुत्रोहम् पृथिव्याः का हवाला देते हुए उन्होंने वैदिक ग्रंथों में प्रकृति के प्रति ईश्वरीय श्रद्धा को दर्शाया। उन्होंने प्रदूषण से निपटने के लिए वृक्षारोपण, जल संरक्षण, गौ रक्षा और सा...