गढ़वा, मार्च 7 -- रंका, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर पर अवस्थित रंका अनुमंडल मुख्यालय में काफी व्यस्त ट्रैफिक रहता है। जिला मुख्यालय से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली बसें अनुमंडल मुख्यालय से ही गुजरती हैं। उसके अलावा छत्तीसगढ़ और विभिन्न राज्यों की मालवाहक ट्रक भी अनुमंडल मुख्यालय से ही गुजरती हैं। एनएच की स्थिति काफी जर्जर है। जर्जर सड़क होने और वाहनों की आवाजाही के कारण उड़ रहे धूल और प्रदूषण के कारण सड़क किनारे स्थित आवास या दुकानों में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। लोगों को अब विभिन्न तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की चिंता सताने लगी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदूषण से हो रही समस्या से लोगों ने जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया है। उसके बाद भी एहतियाती कदम ...