नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ, लेकिन एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ही रहा। नोएडा का एक्यूआई 352 और ग्रेटर नोएडा का 326 दर्ज किया गया। हवा की औसत गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रही, जो पिछले चार दिनों तक 3-4 किलोमीटर प्रति घंटे थी। हवा की गति के कारण प्रदूषित धूलकण आसमान में ज्यादा देर तक स्मॉग के रूप में नहीं रहे। दोपहर में खिली धूप ने स्मॉग का प्रभाव कम किया। सुबह दृश्यता कम थी, लेकिन दोपहर में यह बेहतर हुई। एक दिन पहले के मुकाबले ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में 121 अंक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, नोएडा का एक्यूआई 85 अंक कम हुआ। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पांच दिनों का एक्यूआई दिसंबर नोएडा ग्रेटर नोएडा, 16, 352, 326, 15, 437, 447, 14, 466, 435, 13, 455, 442, 12, 38...