रामगढ़, फरवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी व पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि रामगढ़ शहर दिन प्रतिदिन प्रदूषण के आगोश में समाता जा रहा है। शहर में ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कुछ फैक्ट्रियों के कारण हो रहा है। इन फैक्ट्रियों पर जिला प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से प्रदूषण पूरे शहर मै फैलाया जा रहा है। इस कारण शहर के लोग त्राहिमाम कर रहे है। राजेश ठाकुर ने बताया कि जल्द से जल्द प्रदूषण को नहीं रोका गया तो जिला के उपायुक्त और झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज की जाएगी। जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...