गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन। शहरवासियों को प्रदूषण से निजात नहीं मिल पा रही है, लेकिन सीजन में पहली बार लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बुधवार को एक्यूआई 262 रहा और गाजियाबाद के तीन स्टेशन बेहद खराब श्रणी से बाहर रहे। हालांकि, शहर दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से ज्यादा प्रदूषित रहा। हवा चलने और दिन में तेज धूप निकलने के कारण पिछले कुछ दिन से वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। इसकी रफ्तार काफी कम है, लेकिन लगातार एक्यूआई गिरने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि वायु गुणवत्ता गुणवत्ता अभी भी खराब ही है। इस सीजन के बाकी दिनों से तुलना करें तो हालात बेहतर हैं और पहली बार लगातार चार दिन वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। सुबह न्यूनतम तापमान कुछ कम होकर 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम त...