गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। लगातार हवा चलने का थोड़ा सा असर हुआ और इस साल दिसंबर में पहली बार मंगलवार को एक्यूआई 300 से नीचे आया। यह 286 रहा और वसुंधरा में वायु गुणवत्ता मापक यंत्र एक बार फिर खराब रहा, जिसके चलते यहां का एक्यूआई दर्ज नहीं हो पाया। सोमवार की रात हाल के दिनों की अपेक्षा काफी गर्म रही। सुबह न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। तापमान बढ़ने के साथ हवा भी लगातार 11-12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली, जिसका असर एक्यूआई पर दिखा और यह लगातार तीसरे दिन घटकर 286 रहा। वसुंधरा का एक्यूआई दर्ज नहीं हुआ और लोनी बेहद खराब वायु गुणवत्ता के साथ सर्वाधिक प्रदूषित रहा। बाकी दोनों स्टेशनों का एक्यूआई 300 से नीचे रहा। आज पारा गिरने के आसार हैं और ऐसा होता है तो प्रदूषण बढ़ने की आशंका रहेगी। पांच दि...