गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। ठंड और प्रदूषण की वजह से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। सरकारी असपत्लों की ओपीडी में खांसी, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों को खांसी और सांस में परेशानी की वजह से सार्वजनिक स्थानों पर बैठना भी मुश्किल हो गया है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भी इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से खांसी और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को 2352 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें महिला 1399, 579 पुरुष और 380 बच्चे शामिल रहे। इसी तरह संयुक्त जिला अस्पताल में 982 मरीज उपचार को पहुंचे। दोनों अस्पतालों में खांसी, गला खराब, सांस लेने में दिक्कत के करीब 550 मरीज फिजिशियन की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे। संयुक्त अस्पताल में तैनात म...